एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्‍चों को निशुल्क दी जा रही आयरन की गोली

Neemuch Headlines September 6, 2022, 9:55 pm Technology

नीमच। जिले में बालक, बालिकाओ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में स्वास्थ्य सुविधाए दी जा रही है। मंगलवार को जिले के अधिकांश स्कूलों में 5 साल से 19 साल के बच्चों को आयरन की गोली खिलाई गई। सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया,कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान तहत सभी सरकारी,अनुदान प्राप्त स्कूलों में शासन द्वारा आयरन फोलिक एसिड की गोली निशुल्क प्रदान की जा रही है। स्कूलों में संकुलवार, स्कूलवार आईएफए की गोली दी गई। इन गोलियों को प्रति मंगलवार शिक्षको द्वारा बच्चों को खिलाई जाना है। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद द्वारा निरंतर बच्चों तक आयरन की गोली पहुंचे व उनका सेवन करने तक की मोनिटरिंग की जा रही है।बच्चों को आयरन की गुलाबी गोली और 10 साल से 19 साल के बच्चों को आयरन की नीली गोली प्रति मंगलवार खिलाई जाती है। आयरन की गोली प्रति सप्ताह खाने से बच्चों का उचित मानसिक व शारीरिक विकास होता है। म.प्र.शासन द्वारा निशुल्क आयरन टेबलेट वितरण की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम., आशा, आंगनवाडी, स्कूल के नोडल शिक्षकों द्वारा सहयोग कर नीमच, जावद, मनासा के विद्यालयों में भी आयरन टेबलेट खिलाई जा रही है। जिले के शासकीय हाई स्कूल रेवली देवली, विद्या मंदिर नीमच, शासकीय स्कूल मातारुंडी, ग्राम जाट, चन्द्रपूरा, दारु, सिरखेडा, चल्दु, घसुंडी जागीर, धामनिया सहित कई स्कूलों में बच्चों ने आयरन की गोली का सेवन किया।

Related Post