संबल-2 योजना में अधिकाधिक पात्र हितग्राहियों के पोर्टल पर पंजीयन करवायें-कलेक्टर अग्रवाल

Neemuch Headlines September 6, 2022, 9:46 pm Technology

कलेक्‍टर ने समयसीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नीमच। संबल योजना के तहत अधिकाधिक पात्र हितग्राहियों के सभी सीएमओं व जनपद सीईओ, पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच मे आयोजित समयसीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए गए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर अग्रवाल ने श्रमयोगी मानधन योजना के तहत सभी पात्र आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं, रोजगार सहायकों का पंजीयन करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्‍होने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कराने के निर्देश भी सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। कलेक्‍टर ने जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना के तहत प्रसूति के पोर्टल पर अपडेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि यह कार्य आगामी तीन दिवस में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्‍होने प्रधानमंत्री स्‍व निधि योजना के तहत हितग्राहियों के ऑनलाईन आवेदन करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी नगरीय निकाय इस कार्य में प्रगति तेजी से लायें। कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीसरी किश्‍त जारी होने के उपरांत सभी आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों को दिए। उन्‍होने मध्‍यान्‍ह भोजन योजना के तहत खादयान्‍न का उठाव सुनिश्चित कर सभी शालाओं में खादयान्‍न उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने पशु चिकित्‍सा उप संचालक को निर्देश दिए,कि वे विभागीय योजनाओं में पशु चिकित्‍सक स्‍तर पर लक्ष्‍य निर्धारित कर, उसकी पूर्ति सुनिश्चित करवायें।

Related Post