डोल ग्यारस पर कुकड़ेश्वर नगर में निकले सामुहिक वेवाड़

विनोद पोरवाल September 6, 2022, 7:51 pm Technology

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से नगर के सभी मंदिरों के ड़ोल (वेवाड़)दोपहर महादेव मंदिर परिसर पहुंचे जहां पर सभी भगवानों का स्नान व पुजा अर्चना कर सामूहिक महा आरती के पश्चात नगर में सामूहिक चल समारोह बैंड बाजों भजन कीर्तन के साथ निकले प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर से डोल(वेवाड़) यात्रा प्रारंभ हुई जो महादेव मंदिर पाल से होती हुई रंगारा चौक से धोबी मोहल्ला से तमोली मंदिर पहुंची जहां पर सभी विमानों की सामूहिक महा आरती की गई यहां से चल समारोह सदर बाजार नीम चौक से नागेश्वर मंदिर, भटवाड़ा मंदिर से मुखर्जी चौक पहुंची जहां फ्रेंड्स क्लब द्वारा सभी विमानों की सामूहिक आरती की यहां से बस स्टैंड होती हुई लोहार मोहल्ला, ब्राह्मण मंदिर, गडिया मंदिर होते हुए चंद्र वंशी खाती समाज मंदिर ,माली, काछी, बैरागी,शैषा अवतार आदि मंदिरों पर पहुंची एवं नगर के सभी मंदिरों पर समाज जनों द्वारा भगवान की आरती व प्रसाद वितरण की नगर में सामूहिक चल समारोह पर जगह-जगह लोगों ने भगवान के विमानों पर प्रसाद अगरबत्ती व दर्शनों का लाभ लिया। इसी प्रकार नगर से लगे आसपास के गांवों में भी डोल ग्यारस आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाई गई।

Related Post