Latest News

उग्रविहारी महाअभिग्रहधारी राजेश मुनि जी मा.सा का 21 मई को सिंगोली नगर मे होगा आगमन

प्रदीप जैन May 20, 2022, 12:01 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन समाज के पूण्योदय से पूज्य गुरूदेव तपकेसरी, उग्रविहारी,महाअभिग्रहधारी, वर्तमान के वेणी, सर्व धर्म दिवाकर शेरे पंजाब, जिनशासन संयम सुमेरू, श्री राजेश मुनि जी मा.सा एवं सेवाभावी राजेंद्र मुनि जी मा.सा इन्दौर का ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण करने के पश्चात अनेक क्षैत्रो को परसते हुए उग्र विहार के साथ अपने आगामी चातुर्मास अमृतसर पंजाब की ओर कदम बढ़ा रहे है। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष प्रकाश नागोरी एवं मंत्री पवन मेहता ने बताया की पूज्य गुरूदेव ने दिनांक 12 मई को इन्दौर से विहार किया और अपने स्वभाव के अनुसार इस भीषण गर्मी मे भी पचास- साठ किलोमीटर का विहार प्रतिदिन करते हुए दिनांक 21 मई को रावतभाटा होते हुए सिंगोली नगर मे पदार्पण करेगे। ज्ञात रहे पूज्य गुरूदेव ने सिंगोली नगर मे वर्ष 2017 मे ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न किया जो नगर के आम नागरिक की स्मृति मे आज भी बना हुआ है। गुरूदेव की सिंगोली नगर पर सदैव महती कृपा रही है। सिंगोली चातुर्मास के बाद आपने रायकोट पंजाब, कास्यां राजस्थान, तथा इन्दौर शहर मे दो ऐतिहासिक चातुर्मास किये है। गुरूदेव के आगमन को लेकर स्थानिय समाज जनो सहित नगर वासियो मे जबरदस्त उत्साह की लहर है। गुरूदेव के आगमन पर समाज जनो और नगर के नागरिको द्वारा भव्य अगवानी की जावेगी, संघ अध्यक्ष प्रकाश नागोरी एवं मंत्री पवन मेहता ने आसपास क्षैत्र के समाजजन से इस अवसर का लाभ लेने की बात कही है ।

Related Post