Latest News

नाथूराम गॉडसे का जन्म आज ही, जमशेद जी टाटा का हुआ था निधन जानिये आज का इतिहास

Neemuch Headlines May 19, 2022, 8:03 am Technology

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. l

इसी कड़ी में जानेंगे आज 19 मई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए।

19 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं :-

1571: मिग्यूल लोपेज डी जगाज्पी ने फिलीपींस की राजधानी मनीला की स्थापना की.

1792: रूसी सेना पोलैंड में दाखिल हुई.

1848: दुनिया का पहला डिपार्टमेंटल स्टोर खुला.

1892: बहुचर्चित नाटककार और कवि ऑस्कर वाइल्ड जेल से रिहा किए गए.

1900: दुनिया की उस समय की सबसे बड़ी रेल सुरंग सिंपलन यात्रियों के लिए खुली.

1926: बेनितो मुसोलिनी ने इटली को फांसीवादी राष्ट्र घोषित किया.

1930: श्वेत महिलाओं को दक्षिण अफ्रीका में वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ.

1939: रूस और ब्रिटेन ने नाजी विरोधी समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1971: रूस ने मार्स-2 कार्यक्रम की शुरूआत की.

1976: ऑस्ट्रेलिया ने सोने के स्वामित्व को कानूनी मान्यता दी.

1999: भारतीय मूल के महेन्द्र चौधरी फिजी के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए 1999: मैक्सिको में बाल्कान डिफ़्यूजो’ नामक ज्वालामुखी सक्रिय

19 मई को जन्मे व्यक्ति :-

1881: आधुनिक तुर्की के निर्माता कमाल अतातुर्क का जन्म हुआ.

1910: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर भारतीय इतिहास के पन्नों में एक काला अध्याय जोड़ने वाले नाथूराम गोडसे का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1913: भारत के राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का जन्म हुआ.

1934: रस्किन बॉण्ड का जन्म हुआ वो अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखकों में से एक हैं.

1938:

कवि, रंगमंच कर्मी, कहानी लेखक, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक और फ़िल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड का जन्म हुआ.

19 मई को हुए निधन :-

1904: टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का निधन हुआ.

1979: हिन्दी के शीर्ष साहित्यकार हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का निधन हुआ.

1996: प्रसिद्ध तमिल अभिनेत्री तथा तमिलनाडु की भूतपूर्व मुख्यमंत्री जानकी रामचन्द्रन का निधन हुआ

Related Post