Latest News

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत जावद क्षेत्र के नगरीय निकायों में 19 से 26 मई तक शिविरों का आयोजन

Neemuch Headlines May 17, 2022, 5:46 pm Technology

नीमच मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रिटेल ट्रेड एवं सेवा क्षेत्र की परियोजना हेतु राशि रूपये 01 लाख से लेकर 25 लाख तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापना हेतु राशि रूपये 01 लाख से 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

योजनांतर्गत 03 प्रतिशत प्रतिवर्ष व्याज अनुदान 07 वर्ष के लिए तथा प्रचलित दर से ग्यारंटी शुल्क भी शासन द्वारा देय है। ऐसे बेरोजगार युवक, युवतियां जो कि न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण है स्वयं का व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र की इकाई प्रारंभ करना चाहते हैं, योजना का लाभ लेकर ऋण प्राप्त कर सकते है। प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देशानुसार जावद विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरीय निकायों में 19 से 26 मई 2022 तक मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे ने बताया कि मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत नगर परिषद कार्यालय सिंगोली में 19 मई को प्रात: 10.30 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद नयागांव में 20 मई को, रतनगढ में 23 मई को, अठाना में 24 मई को, सरवानिया महाराज में 25 मई को एवं नगर परिषद कार्यालय जावद में 26 मई को प्रात:10.30 बजे से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में ऋण प्राप्‍त करने की प्र‍क्रिया,आवेदन प्र‍क्रिया आदि की जानकारी प्रदान की जावेगी। इच्‍छुक युवक, युवतियां शिविर में उपस्थित होकर इन शिविरों का लाभ उठा सकते है। योजना के तहत आवेदकों को पेनकार्ड, आधार कार्ड, मो.न., 10वीं एवं 12वीं की उत्‍तीर्ण की अंकसूची, कोटेशन, जाति प्रमाण पत्र, आय एवं मूलनिवासी प्रमाण पत्र के साथ शिविर में उपस्थित होना है।

योजना के तहत व्‍यापार, व्‍यवसाय:-

किराना, जनरल स्‍टोर, मोबाईल शॉप, एपरेल शॉप, फूटवियर शॉप, इलेक्‍ट्रोनिक बूटिक, दुग्‍ध व्‍यवसाय, खाद्य पदार्थ, विक्रय, अनाज विक्रय एवं सब्‍जी व्‍यवसाय आदि के लिए ऋण आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

सेवा:-

कस्टम हायरिंग, परिवहन सेवा, रेस्टोरेंट, आई.टी., सर्विसेज कंसलटेंसी, होटल, लेब, हॉस्टल, कॉलेज, स्कूल नर्सरी, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर सेंटर, टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटो मोबाईल रिपेयरिंग, सर्विसिंग, ऐपरेल डिजाईनिंग, आर्किटेक्ट सेवा, सेंटरिंग कार्य, टेंट हाउस, ब्यूटी पार्लर, डेयरी, जूता मरम्मत सभी प्रकार की गाड़ीयो छोटी एवं बड़ी इत्यादि के लिए ऋण आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

विनिर्माण, उद्योग:-

खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाईल, मसाला उद्योग, इंजीनियरिंग, ऑटो मोबाईल उपकरण, आई.टी. उपकरण, कम्प्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल एप्लायनसेंस, पेय पदार्थ, बेवरेजेस, पैकेज्ड फूड, रेडिमेड वस्त्र निर्माण इत्यादि के लिए ऋण आवेदन ऑनलाईन प्रस्‍तुत कर सकते है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक, युवतियां निर्धारित तिथि को उक्‍त शिविर में उपस्थित होकर मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत अपने आवेदन कर सकते है। अधिकाधिक युवाओं से इन शिविरों का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

Related Post