Latest News

आज ही के दिन भारती की पहली अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्‍पना चावला का हुआ था जन्म, जानिए आज का दिन इतिहास के पन्नों में

NEEMUCH HEADLINES March 17, 2022, 6:45 am Technology

कहते है कि इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 17 मार्च को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे,

आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

17 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएं :-

1527: आगरा के युद्ध में बाबर ने चित्तौड़गढ़ के राणा संग्राम सिंह प्रथम पराजित किया.

1672: नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने युद्ध की शुरुआत की.

1782: ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा शासकों के बीच में सल्बाई का समझौता हुआ.

1845: लंदन के स्टीफन पेरी ने रबर बैंड का पेटेंट कराया.

1942: अमेरिका में राष्‍ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवलेट द्वारा दुनिया में कला के बेहतरीन संग्रहों में से एक नेशनल गैलरी ऑफ आर्ट का उद्घाटन किया.

1959: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तिब्बत से भारत पहुंचे.

1963: बाली द्वीप पर में ज्वालामुखी फटने से तक़रीबन 2000 लोगों की जान गई.

1987: IBM ने में पीसी-डीओएस 3.3 वर्जन लांच किया.

1987: भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.

1992: अर्जेन्टीना में स्थित इजरायली दूतावास पर हुए हमले में लगभग 30 लोग मरे.

1996: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में सात विकेट से हराकर खिताब जीता.

17 मार्च को जन्मे महत्वपूर्ण :-

1922: अमेरिकी दार्शनिक पैट्रिक सप्पस का जन्म हुआ.

1946: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का जन्म हुआ.

1962: भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्‍पना चावला का जन्‍म हुआ.

1990: बैटमिंटन प्‍लेयर सायना नेहवाल का जन्‍म हुआ.

Related Post