Latest News

होली पर इस साल कई शुभ योग बनने जा रहे हैं, इस दिन नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है जानिये होली का शुभ मुहूर्त

NEEMUCH HEADLINES March 16, 2022, 8:25 am Technology

होलिका दहन इस साल गुरुवार, 17 मार्च 2022 को किया। होलिका दहन की पूजा का शुभ मुहूर्त 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. ऐसे में लोगों को होलिका दहन की पूजा के लिए लगभग एक घंटे का ही समय मिलेगा. इसके बाद शुक्रवार 18 मार्च 20221 को रंगवाली होली खेली जाएगी।

इस साल होली का त्योहार काफी खास होने वाला है. होली पर इस साल कई शुभ योग बनने जा रहे हैं. इस साल होली पर वृद्धि योग, अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और ध्रुव योग बनने जा रहा है. इसके अलावा, बुध-गुरु आदित्य योग भी बन रहा है. बुध-गुरु आदित्य योग में होली की पूजा करने से घर में सुख और शांति का वास होता है.

होलिका की राख के उपाय :-

होलिका दहन के बाद बची हुई राख को काफी पवित्र माना जाता है. होलिका की इस राख से जीवन की कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. टैरो कार्ड रीडर सुनिधी मेहरा नारंग ने होलिका दहन की राख के कुछ उपाय बताए हैं जिससे आपको कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं होलिका की राख के इन उपायों के बारे में

पहला उपाय :-

अगर आपके घर में लड़ाई-झगड़े बहुत ज्यादा होते हैं या आप घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करना चाहते हैं तो होलिका की राख को पोटली में बांधकर घर की अलग-अलग जगहों पर रख दें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. और नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी. होलिका की राख को खासकर उन कोनों में रखें जहां पर आपको दिक्कतों का ज्यादा सामना करना पड़ता है.

दूसरा उपाय :-

अगर आपके घर में किसी व्यक्ति को या बच्चे को नजर बहुत जल्दी लगती है या कोई व्यक्ति हमेशा बाीमार रहता है तो इसके लिए आप सात बार होली का राख को व्यक्ति के सिर से पैरों तक एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं. और आखिर में 8वीं बार क्लॉक वाइज घुमाएं. इसके बाद इस राख को घर के बगीचे में या कहीं मिट्टी के अंदर डाल दें.

तीसरा उपाय :-

होलिका की राख से घर की आर्थिक समस्याओं को भी दूर किया जाता है इसके लिए राख को लाल रंग की पोटली में बांधकर अपनी तिजोरी या अलमारी में रख सकते हैं. साथ ही आप इसे अपने पर्स की छोटी सी पॉकेट में भी रख सकते हैं. इसके अलावा कोई भी कार्य करने से पहले सभी को इस राख का टीका लगाएं, इससे सभी काम अच्छे से पूरे होंगे और आपको शुभ परिणाम मिलेंगे।

Related Post