कलेक्टर ने की टीकाकरण कार्य की प्रगति की वर्चुवली समीक्षा
नीमच। पंचायत सचिव एवं ग्रामस्तरीय अमले के माध्यम से दूसरे डोज के टीकाकरण से शेष रहे लोगों को प्रेरित कर उनका टीकाकरण करवाएं।ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह जल्दी एवं शाम को देर तक,आमजनों की सुविधानुसार डोर-टू-डोर जाकर,टीकाकरण किया जाये। आवश्यकतानुसार मोबाईल दलों के माध्यम से गॉवों और वार्डो में पहुचंकर दूसरे डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाए।यह निर्देश कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने गत दिवस टीकाकरण महाअभियान की प्रगति की वर्चुअली समीक्षा करते हुए दिए। गूगलमीट के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम, बीएमओ, सीडीपीओ एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस समीक्षा में कलेक्टर अग्रवाल ने सभी बीएमओ से चर्चा कर, टीकाकरण महाअभियान के तहत दूसरे डोज के टीकाकरण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और टीकाकरण कार्य में आ रही बाधाओं की जानकारी ली,तथा उनका निराकरण करवाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जनपद सीईओ और नगरपालिकाओं के सीएमओ को निर्देश दिए,कि टीकाकरण दलों में शामिल कर्मचारियों के स्वल्पहार व भोजन आदि की व्यवस्था करें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम एवं बीएमओं आगामी एक सप्ताह के ग्रामवार,वार्डवार टीकाकरण का प्लान तैयार कर, गॉवों में सुबाह-शाम मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार करें।शहरी क्षेत्रो में भी वार्ड प्रभारियों के माध्यम से दूसरे डोज के शेष लाभार्थियों को सूचीनुसार चिन्हित कर, उनका टीकाकरण करवायें। उन्होने सभी अधिकारियों को दूसरे डोज के टीकाकरण कार्य को गम्भ्ीरता से लेने और शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।