Latest News

जापानी समुद्र में फटा ज्वालामुखी, निकले 'भूतिया' जहाज

Neemuch Headlines October 28, 2021, 6:37 pm Technology

टोक्‍यो। जापान की राजधानी टोक्यो के पास प्रशांत महासागर के अंदर एक ज्वालामुखी फटा। इसके बाद समुद्र के अंदर से द्वितीय विश्वयुद्ध के डूबे हुए 24 'भूतिया' जहाज बाहर आ गए।

अमेरिकी सेना ने इवो जिमा में वर्ष 1945 में लड़ाई के दौरान इन जहाजों को डुबो दिया था। खबरों के अनुसार, पानी के अंदर स्थित ज्‍वालामुखी फूकूतोकू-ओकानोबा में विस्‍फोट के बाद समुद्र के अंदर से निकले ये सभी जहाज द्वितीय विश्‍वयुद्ध के समय के सबसे चर्चित युद्धों में से एक के दौरान डूब गए थे। अमेरिकी सेना ने इवो जिमा में वर्ष 1945 में लड़ाई के दौरान इन जहाजों को डुबो दिया था। इस भीषण युद्ध में जापान के केवल 216 सैनिक ही जिंदा पकड़े जा सके थे, बाकी सारे सैनिक अमेरिकी कार्रवाई में मारे गए थे।

अमेरिकी सेना ने यहां मौजूद जापानी जहाजों को अपने कब्‍जे में ले लिया और उन्‍हें जानबूझकर डुबो दिया था। इस दौरान द्वीप के ज्‍वालामुखी वाली चट्टानों के नीचे बने बंकरों में जापान के 20 हजार सैनिक छिपे हुए थे।

Related Post