बिजौलियां के पास मिली युवक की लाश के हत्यारो का चला पता, पुलिस की कड़ी मेहनत से खुला हत्या का राज दो आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines August 2, 2021, 2:16 pm Technology

सिंगोली। समीपस्थ राजस्थान के बिजौलियां पुलिस ने तीन दिन पहले भोपतपुरा के पास बूंदी मार्ग पर मिली लाश का राजफाश कर दिया है । मृतक की रामकिशन मीणा के रूप में पहचान हुई। मामला हत्या का निकल कर सामने आने पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एएसपी गजेन्द्रसिंह जौधा. व डीएसपी मांडलगढ़ ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देशन में बिजौलियां थानाधिकारी सुर्यभान सिंह के नेतृत्व में भोपतपुरा के पास मिली लाश का तीन दिन में राजफाश कर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया है। बिजौलियां पुलिस के कांस्टेबल नेतराम, गिरधारी, रूपसिंह, सुनिल तथा मांडलगढ़ डीएसपी कार्यालय के फारूख अहमद, शंकरलाल सहित साइबर सेल भीलवाड़ा के आशीष शर्मा, दीपक मय टीम ने कडी मेहनत करते हुए कडी से कडी जोड़ते हुये बारिकी से जांच शुरू की जिसका परिणाम सार्थक रहा। इस दौरान पुलिस ने कई टोल नाको तथा सीसीटीवी केमरो को खंगाला और साक्ष्य जुटायें।

लेन देन के मामले को लेकर की गई हत्या:-

मुल्जिमों ने पहले मृतक रामकिशन मीणा के सर पर पत्थर से मारा फिर बडे पत्थर से पिछे सिर पर मार कर कपडे खोल दिये। लाश ठिकाने लगाकर उसे जलाकर रवाना हो गये लेकिन हल्की बारिश होने से लाश जलने से बच गई और पुलिस ने अथक मेहनत कर वारदात खोलकर सराहनीय कार्य किया। गिरफ्तार आरोपी राजेश शर्मा पिता बाबूलाल नि. तुंगा, जयपुर गोपाल पिता भेरूलाल शर्मा नि. धुलरियां (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। मामला लेनदेन का बताया जा रहा है । बिजौलियां पुलिस टीम की सक्रियता को लेकर लोगो मे पुलिस के प्रति अच्छा संदेश गया है।

Related Post