Latest News

जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर वैष्णव बैरागी समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Neemuch headlines December 28, 2025, 6:13 pm Technology

नीमच। वैष्णव बैरागी समाज की एक महत्वपूर्ण एवं गरिमामय बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बैरागी के मार्गदर्शन में रविवार को संपन्न हुई, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी के आगामी जन्मोत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक रूप से मनाने को लेकर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक के दौरान जन्मोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। प्रस्तावित कार्यक्रमों में शोभायात्रा, संत-समागम एवं सामाजिक सहभागिता से जुड़े आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई। आगामी 9 जनवरी को समाजजनों द्वारा रामानंदचार्य जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ टाउन हॉल में मनाया जायेगा। 

आयोजन के पहले भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई टाउन हॉल में धर्मसभा में परिवर्तित होंगी। साथ ही व्यवस्थाओं एवं अनुशासन को लेकर भी आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि जन्मोत्सव के आयोजन में समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि युवा, महिला एवं वरिष्ठजन सभी सक्रिय रूप से योगदान दे सकें। आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं तथा प्रचार-प्रसार, व्यवस्था, अतिथि स्वागत एवं सेवा कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी का जीवन और दर्शन समाज को समरसता, भक्ति एवं सामाजिक एकता का संदेश देता है, और उनका जन्मोत्सव समाज के लिए प्रेरणा का अवसर है। उन्होंने सभी समाजजनों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाएं।

बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई और अंत में जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी के जन्मोत्सव को सफल बनाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया।

Related Post