Latest News

भयावह विस्फोट, इच्छावर तहसील में मजदूर की RDX से उड़ी जान, 200मी दूर मिली लाश

Neemuch headlines December 28, 2025, 7:00 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की इच्छावर तहसील के ग्राम रामनगर के पास आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। एक मजदूर सुखराम पिता दिनेश बरेला (उम्र अज्ञात) अपनी मोटरसाइकिल पर RDX विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहा था, जब अचानक रोड पर जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि सुखराम का पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। केवल छाती से ऊपर गर्दन का हिस्सा ही बचा। धमाके की तीव्रता से उसकी बॉडी, मोटरसाइकिल के अवशेष और एक पैर करीब 200 मीटर दूर सड़क पर पड़े मिले। घटनास्थल पर ही सुखराम की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस जांच में पता चला कि सुखराम जमली गांव का निवासी था और वह मजदूरी करता था। वह कुओं की खुदाई के काम में प्लास्टिक विस्फोटकों का इस्तेमाल करता था। आज सुबह करीब 10 बजे वह RDX को मोटरसाइकिल के झुले में लादकर कहीं ले जा रहा था। अचानक रास्ते में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास सन्नाटा छा गया। यदि यह ब्लास्ट किसी गांव या बाजार में होता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। सूचना मिलते ही इच्छावर थाने की पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे शांत बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। भोपाल से विशेष फॉरेंसिक टीम दोपहर ढाई-तीन बजे पहुंची और क्षतिग्रस्त शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। RDX के स्रोत और गंतव्य की जांच जारी है। यह विस्फोटक पदार्थ भारत में सख्ती से प्रतिबंधित है, फिर भी अवैध रूप से उपलब्ध हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि खुदाई कार्यों में इसका दुरुपयोग आम हो गया है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। शासन को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। यदि सड़क पर आवागमन अधिक होता, तो हादसा और भयानक हो सकता था। स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध विस्फोटकों पर सख्ती की मांग की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। यह घटना जिले में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रही है।

Related Post