Latest News

थाना यातायात परिसर में आयोजित हुआ नेत्र परीक्षण कार्यक्रम, यमाराज व चित्रगुप्त की भूमिका में आमजनो को किया गया जागरूक

Neemuch headlines December 28, 2025, 6:59 pm Technology

नीमच । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में आज दिनांक 28-12-25 को थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल के आदेशानुसार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता मैडम एवं उनकी टीम द्वारा थाना यातायात परिसर में ऑटो चालकों का नेत्र परीक्षण रखा गया जिसमें करीब 100 ऑटो चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र परीक्षण के दौरान जिन चालकों के आँखो में समस्या पाई गई

उन्हे जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई एवं नेत्र परीक्षण के दौरान ऑटो चालकों को चालक वर्दी धारण करने, अपने ऑटो के कागजात रखने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एवं शहर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर, यातायात टीम एवं श्री सुभाष शर्मा जी यमराज की भूमिका में, प्रआर दीपक कोटवारिया चित्रगुप्त की भूमिका के माध्यम से लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालक जो हेलमेट पहनने यातायात नियमों का पालन करते पाये गये उन वाहन चालकों को 02 हेलमेट निःशुल्का वितरित किये गये । अपील- यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं सीट बेल्ट लगाकर निर्धारित गतिसीमा का पालन करें।

Related Post