स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह जाट द्वार का लोकार्पण विधायक और एसपी करेंगे, आज ही के दिन कर्तव्य पथ पर शहीद हुए थे आरक्षक भूपेंद्र सिंह जाट

- दुर्गाशंकर "लाला" भट्ट August 2, 2021, 8:05 am Technology

जीरन। 02 अगस्त को जीरन अघोरिया सड़क पर शहीद आरक्षक भूपेंद्र सिंह जाट की स्मृति में स्व भूपेंद्र सिंह जाट द्वार का लोकार्पण होगा। ज्ञातव्य रहे कि 2 अगस्त 2007 को स्थानीय थाने में तैनात रहे आरक्षक भूपेंद्र सिंह जाट ने जीरन अघोरिया के जंगलों में मोर मारने वाले आरोपी को पकड़ लिया था ,आरोपी अन्य प्रकरणों में वांटेड था वह भाग जाना चाहता था जब आरक्षक भूपेंद्र सिंह ने उसको नहीं छोड़ा तो आरोपी ने भूपेंद्र सिंह को गोली मार दी थी ।आरक्षक भूपेंद्र सिंह जाट अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो गए थे। 2 अगस्त को शहीद भूपेंद्र सिंह जाट की पुण्य तिथि है।ग्राम अघोरीया में मोर मारने आए थे आरोपी। अघोरिया सरपंच किरण बाला मुकेश जाट ने बताया कि विधायक दिलीप सिंह परिहार ने शहीद स्थल पर स्व भूपेंद्र सिंह जाट द्वार निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी द्वार बन कर तैयार है।दो अगस्त को साय 4 बजे विधायक दिलीप सिंह परिहार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा शहीद भूपेंद्र सिंह जाट की पुण्य तिथि पर भूपेंद्र सिंह द्वार का लोकार्पण करेंगे।विधायक और एसपी स्व भूपेंद्र सिंह जाट को पुष्प चक्र भी अर्पित करेंगे।इस अवसर पर गणमान्य नागरिक,पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और पत्रकार गण भी उपस्थित रहेंगे।

Related Post