मालवी को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच साहित्यकार कवि ओमप्रकाश क्षत्रिय का प्रयास लाया रंग

Neemuch headlines August 1, 2021, 1:05 pm Technology

रतनगढ़ (निप्र)। विश्व में साक्षरता के प्रयास को गति देने में प्रथम बुक्स जैसी कई संस्थाएं कार्यरत है। ऐसी विश्व की अनेक संस्थाएं मिलकर संयुक्त रूप से स्टोरीविवर सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय मंच के द्वारा रोचक पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मंच उपलब्ध करवाती है। इस मंच से संसार के कई स्वसहायता, समूह एनजीओ और शिक्षण संस्थाएं आदि जुड़े हुए हैं। ये सब मिल कर अध्ययन - अध्यापन और पठनपाठन को बढ़ावा देने के लिए दूरस्त बस्ती, गरीब, पिछड़े व साधनहीन इलाकों में निशुल्क अपनी सेवाएं देते रहते हैं। ताकि विश्व साक्षरता की दर के साथ-साथ पढ़ाई के प्रति रुझान को भी बढ़ाया जा सके। इसी स्टोरी विवर के अंतरराष्ट्रीय मंच पर विश्व महिला दिवस पर रचनाकारों से 2018 में सुझाव मांगे गए थे। उसी सुझाव के उपलक्ष में ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' द्वारा दिए गए सुझाव व प्रयास से इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर मालवी भाषा को एक भाषा के रूप में इस मंच पर मान्यता प्राप्त हुई थी। उसी की बदौलत आज इस मंच पर 107 से अधिक पुस्तके मालवी भाषा में उपलब्ध है। ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' के इस प्रयास के सफल होने पर इष्ट मित्रों, पत्रकार साथियों, स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने आपको हार्दिक बधाई दी है। स्मरणीय है कि इसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' की 140 से अधिक चित्र बुक प्रकाशित व प्रसारित हो चुकी है। इसी मंच से एक पुस्तक का अनुवाद यूरोप की कुमाम भाषा को जीवंत बनाने के लिए किया गया है। वैसे आप पेशे से शिक्षक और बाल साहित्यकार हैं।आपकी दो दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। आपको अनेक सम्मान मिल चुके हैं।

Related Post