भारतीय किसान संघ जावद तहसील का अभ्यास वर्ग संपन्न, नवीन तहसील कार्यकारिणी का गठन हुआ

रामेश्वर नागदा August 1, 2021, 1:03 pm Technology

नीमच। किसान संघ जिला कार्यालय से जारी प्रेस नोट में जिला उपाध्यक्ष सुरेश धाकड़ ने बताया कि, भारतीय किसान संघ तहसील जावद का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग दिनांक 31 जुलाई 2021 को कृषि उपज मंडी प्रांगण , जावद में जिला संरक्षक राधेश्याम धनगर जिला अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । वर्ग का शुभारंभ भगवान बलराम एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । उसके पश्चात तहसील मंत्री परसराम पाटीदार ने विगत 3 वर्षों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं स्वागत उद्बोधन दिया । जिला अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार ने बताया की हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में किसान संघ से जुड़ना है एवं संगठन को मजबूत करना है । जिला संरक्षक राधेश्याम धनगर ने भारतीय किसान संघ की रीति नीति , किसान संघ द्वारा मनाए जाने वाले प्रमुख चार उत्सव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ने भारतीय किसान संघ के नारों के महत्व ,जैविक खेती का महत्व, संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता कैसा हो एवं बैठकों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। जिलेभर में हुई सदस्यता का वृत भी रखा। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष मांगीलाल पाटीदार ने जावद तहसील की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया , एवं नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए रामगोपाल धाकड़ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया । निर्वाचन अधिकारी ने सर्व सहमति से जावद तहसील अध्यक्ष पद के लिए बाबूलाल धाकड़, जावद एवं तहसील मंत्री के लिए परसराम पाटीदार लासूर को निर्वाचित घोषित किया। नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष के मार्गदर्शन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें उपाध्यक्ष शांतिलाल धाकड़ कालूखेड़ा , उपाध्यक्ष परसराम पाटीदार सुवाखेड़ा , युवा वाहिनी संयोजक गोविंदराम धाकड़, प्रचार प्रसार प्रमुख पुष्कर धाकड़ एवं कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पाटीदार , अमृतराम धनगर, प्रहलाद सालवी, शिवनारायण धाकड़ , किशोर धाकड़ , राधेश्याम भेरावत , मनोहर प्रजापत को दायित्व दिए गए वर्ग का संचालन एवं आभार जिला मंत्री गोपाल जाट ने किया । अन्य उपस्थित किसान बंधु हरीविलास पाटीदार, जमनालाल पाटीदार, सत्यनारायण धाकड़ ,भंवरसिंह चंद्रावत , रामप्रकाश अहीर दिलीप कुमार धाकड़ सत्यनारायण पाटीदार व अन्य किसान बंधु उपस्थित थे ।

Related Post