अवैध शराब सेवन से प्रभावित  परिजनों से मंत्री देवड़ा ने की भेंट कहा दोषियों को हर हाल में मिलेगी सजा

Neemuch headlines July 31, 2021, 10:31 pm Technology

लोगो ने सौपा ज्ञापन, सरकार की संवेदनशीलता पर जताया संतोष, कहा राजनीति से दूर रखें मंदसौर। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज मंदसौर  के दौरान खखराई, मल्हारगढ़ गांव पहुंचकर  अवैध शराब सेवन से प्रभावित हुए व्यक्तियों के शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी। स्थानीय लोगों ने वित्त मंत्री को अवैध शराब के संबंध में शासन की कार्रवाई बावत ज्ञापन सौंपकर दोषियों को जल्दी पकड़ने की मांग की। ज्ञापन में लोगो ने कहा कि वे चाहते हैं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन ने अब जो कार्रवाई की है वह संतोषजनक है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दोषी जल्द से जल्दी सलाखों के पीछे होना चाहिए। ज्ञापन में लोगों ने घटना के संबंध में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने और किसी प्रकार की राजनीति से दूर रहने की अपेक्षा की। उनकी मांग है कि  अपराधी को सजा मिले। लोगों ने मंत्री को भरोसा दिया कि वे सचेत और सावधान रहेंगे। यदि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना होने का अंदेशा होता है तो  बिना देर किये पुलिस और प्रशासन के ध्यान में लायेंगे। इस पूरे मामले को राजनीति से परे रखकर आपराधिक प्रकरण मानकर निराकरण किया जाये।

Related Post