विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नगर के कई विद्युत पोलों में फैल रहा है करंट, करंट की वजह से आज फिर हुई एक गाय की मौत

प्रदीप जैन July 31, 2021, 7:40 am Technology

सिंगोली। नगर में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लगे लोहे के विद्युत पोलों में करंट फैल रहा है जिसकी वजह से आए दिन पशुओं को अपनी जान देकर विभाग की लापरवाही की कीमत चुकाना पड़ रही है बावजूद नगर में हो रही दुर्घटनाओ की विभाग ने अभी तक सुध नहीं ली है जबकि पूर्व में भी विद्युत पोलों में फैले करंट की वजह से कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है वर्तमान में वर्षा ऋतु के कारण जहां जमीन गीली होने और पोलो के आसपास पानी के ठहराव की स्थिति निर्मित होने पर कभी भी बड़ी दुर्घटना गठित होकर जनहानि होने की आशंकाये बनी हुई है ऐसा नहीं है कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की विभाग को जानकारी ना हो आए दिन विद्युत पोलों मैं फैल रहे करंट और उसकी वजह से मुक बधिर पशुओं की हो रही मौतों को लेकर नगर के नागरिकों ने विभाग को कई बार अवगत भी करवाया लेकिन आला अधिकारियों द्वारा अब तक ध्यान नहीं दिया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग नगर में स्थित पोलो मैं फेल रहे करंट और उससे मुक बधिर पशुओं की हो रही मौतों की दुर्घटनाओं को लेकर कितना गंभीर है ऐसी ही एक और घटना शुक्रवार को नगर के वार्ड क्रमांक 12 मुकुंद गली स्थित विद्युत पोल में फैले करंट की वजह से घटित हो गई जिसमें एक गाय को अपनी जान गवाना पड़ी यह तो गनीमत रही कि विद्युत पोल में फैले करंट के समय वार्ड की गली में बच्चे नहीं खेल रहे थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना गठित हो सकती थी पोल में फैले करंट की वजह से हुई गौमाता की मौत की जानकारी जब वार्ड के नागरिकों को लगी तो वार्ड वासियों में भय व्याप्त हो गया इसी बीच वार्ड के एक जागरूक नागरिक ने आनन-फानन में विद्युत पोल से तार को हटाकर करंट को फैलने से रोका नगर में आए दिन लोहे के विद्युत पोलों में फेल रहे करंट से पशुओं की हो रही मौतों से नागरिकों में असंतोष व्याप्त है नगर के नागरिकों ने विभाग से मांग की है कि विद्युत सप्लाई के लिए लगाए गए विद्युत पोलों को जहां आम नागरिकों और जानवरों की आवाज बनी रहती है उनकी निचली सतह पर प्लास्टिक के पाइप लगाकर करंट से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।

Related Post