Latest News

मनासा अनाज व्यापारी गोविन्द दांनगढ़ के साथ हुई मारपीट और लूट, छीने 61000 रूपये

Neemuch headlines July 30, 2021, 9:43 am Technology

मनासा। जिले के मनासा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को एक अनाज व्यापारी के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ता रोककर की 61 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए व्यापारी ने वारदात में 3 लोगों को शामिल होना बताया जिसमें से एक को वह पहचानते हैं। मामले में शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई जानकारी अनुसार फरियादी गोविंद दानगढ़ निवासी पर्दा ने पुलिस को बताया कि उसकी मनासा मंडी में अनाज की दुकान है गुरुवार को दिन भर का माल बेचकर मुनीम के साथ बाइक पर घर के लिए रवाना हुआ था इसी बीच रास्ते में रात तकरीबन 8:00 बजे भाटखेड़ी के पहले हनुमान मंदिर के पास पीछे से गांव का विशाल श्रीमान अपने दो साथियों के साथ बाइक पर आया और हाकी व डंडे से मुझ पर हमला कर दिया जिससे व्यापारी हो गया था बेहोश डर के कारण मुनीम तो मौके से भाग निकला और तीनों आरोपियों ने व्यापारी की जेब से ₹61000 निकाल ले गए टी आई की एल डांगी ने बताया घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही फरियादी के साथ मौका स्थल का निरीक्षण किया और उसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post