Latest News

तारापुर में मस्जिद की छत व पुनर्निर्माण का कार्य जावद शहर काजी सैय्यद साहब के हाथों हुआ

हबीब राही July 29, 2021, 7:15 pm Technology

जावद। तारापुर में स्थित बड़ी मस्जिद का पुनः नव निर्माण का कार्य चालू हुआ यूं तो निर्माण कार्य विगत फरवरी माह से चल रहा है। यह मस्जिद तारापुर की पहली मस्जिद है जो कि लगभग 300 वर्ष पुरानी है। पुराने निर्माण को देखते हुए युवाओं ने मस्जिद के नवनिर्माण का बीड़ा उठाया। जावद शहर काजी सैय्यद मोहम्मद आकिल ने बताया कि आज गुरुवार को तारापुर स्थित बड़ी मस्जिद में नवनिर्माण कार्य शुरू हुआ। जैसा कि हम अपने घर को सजाने एवं रख रखाव का काम करते है उसी प्रकार बड़ी मस्जिद के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। सर्वप्रथम सैय्यद साहब ने मस्जिद पहुँच कर फातिहा, दरूद की एवम कमेटी के मेम्बरों ने तबर्रुक तकसीम किया।

जावद शहर काजी साहब ने चल रहे नवनिर्माण कार्य को बारीकी से देखा। मुस्लिम समाज से मस्जिद के पुनर्निर्माण जैसे नेक काम में हर तरह की मदद करने की अपील की। जावद शहर काजी साहब ने नवनिर्माण कार्य मे 22 सीमेंट के बेग (रहमते आलम सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम, मोलाए कायनात हज़रत अली, खातूने जन्नत हज़रत फातिमा, सैय्यदेना ईमाम हसन, सैय्यदेना ईमाम हुसैन रिदवानुल्लाही अलयहिम अजमईन, सैय्यदेना गौसे आज़म, सैय्यदेना गरीब नवाज़, सैय्यद मोहम्मद अली साहब, हज्जन सैय्यदा अख़्तर बेगम, सैय्यद असगर अली साहब, सैय्यदा ज़ाहिदा बेगम, हाजी सैय्यद मोहम्मद इक़बाल साहब, हाजी सैय्यद बशारत अली साहब, हज्जन सैय्यदा मैमूना बेगम अलयहिमुर्रहमा वर्रिदवान, सैय्यद मोहम्मद आकिल, सैय्यदा शमशाद बेगम, सैय्यद इमरान रज़ा, सैय्यदा अन्जुम बी, सैय्यद आदिल रज़ा, सैय्यदा मलीहा बी, सैय्यद रिज़वान रज़ा, सैय्यदा ज़ीनत बी के नाम से) दिए।

उक्त नाम लोगों को शौक दिलाने के लिए दिए ताकि इसी तरह कोई भी किसी के भी नाम से सवा़ब के लिए मदद कर सकता है। तामीरी कार्य मे जावद शहर काजी सैय्यद मोहम्मद आकिल साहब, सैय्यद आदिल रज़ा, हाफिज उस्मान, हाफिज समीर, सैय्यद इमरान, डॉक्टर रिजवान, हबीब राही, शकील मिर्ज़ा, इरफान देशवाली, तारापुर बड़ी मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद, खजांची मोहम्मद जुल्फिकार, सेकेट्री जाहिद बेहलिम, सदस्य अब्दुल रजाक सरवानि, शाहिद बेहलिम, अयान अगवान, लियाकत कुरेशी सहित हाजी अजीज मोहम्मद अगवान, मोहम्मद्दीन सरवानि, अब्दुल रशीद कुरेशी, अजीज मोहम्मद, यूसुफ चौहान, जहूर मोहम्मद अगवान, हाजी मोहम्मद, मुबारिक बेहलिम, नाहरु शाह, पप्पू गोरी, मोहम्मद गनी, सुल्तान भाटी, समीर भाटी, सद्दाम अत्तारी, मोहम्मद बिलाल अत्तारी एवम बज़्मे कादरी ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही ने दी।

Related Post