कांग्रेस नेता तरूण बाहेती का आरोप-कार्यक्रमों के लिए टाउन हॉल आवंटित करने नपा में चल रही है दोहरी नीति

NEEMUCH HEADLINES July 28, 2021, 7:26 pm Technology

-भाजपा संगठन की तरह सभी सामाजिक,राजनीतिक संगठन को टाउन हॉल निःशुल्क दिया जाए।

नीमच। नीमच टाउन हॉल को निजी और राजनीतिक कार्यक्रम के लिए आवंटित करने में नगरपालिका दोहरी नीति अपना रही है। सत्तापक्ष से जुड़े राजनीतिक संगठन भाजपा को टाउन हॉल निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है,जबकि दूसरे राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों से प्रतिदिन 13 हजार रूपए के मान से किराया वसूला जा रहा है। ऐसे में सत्तापक्ष को फायदा देकर निःशुल्क टाउन हॉल देने से नपा को हर माह हजारों रूपए का नुकसान हो रहा है। यह आरोप कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने लगाया है। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल को जनता के पैसों से लाखों रूपए खर्च कर संवारा है। नवश्रृंगारित टाउन हॉल के उद्घाटन के बाद नगरपालिका ने किसी भी सामाजिक या राजनीतिक संगठन के लिए टाउन हॉल के उपयोग का किराया प्रतिदिन के हिसाब से 13 हजार रूपए तय किया था, इसके अलावा शासकीय विभाग कोई कार्यक्रम करते हैं,उनके लिए भी पांच हजार रु.की राशि निर्धारित की गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि सत्ता पक्ष से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के संगठन के कार्यक्रम आए दिन टाउन हाल में हो रहे हैं,लेकिन भाजपा से नपा टाउन हाल का किराया नहीं वसूल रही है, जबकि भाजपा टाउन हाल सभागार में कार्यकारिणी बैठक,प्रति शनिवार वर्चुअल एवं कई बार प्रशिक्षण जैसे आयोजन कर रही है। बाहेती ने कहा सत्तापक्ष भी नगरपालिका अधिकारियों को दबाव के लेकर टाउन हॉल का निःशुल्क उपयोग कर रहा है जो पूर्णतः गलत है। बाहेती ने कहा कि नगरपालिका को अपनी नीति सार्वजनिक कर हमें सभी को बराबर रख टाउन हॉल आवंटित करना चाहिए एवं सभी से निर्धारित किराया राशि की वसूली हो या फिर किसी से भी किराया नहीं वसूला जाए। बाहेती ने कहा कि नीमच शहर में रोटरी,लायंस क्लब सहित कई समाज के सामाजिक संगठन है जो शहर हित मे लगातार काम करते है इन सभी सामाजिक संगठन एवं कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक संगठन को भी टाउन हॉल निःशुल्क दिया जाना चाहिए। अन्यथा भाजपा से भी पूरा शुल्क लेकर टाउन हॉल आवंटन किया जाए। कांग्रेस नेता बाहेती ने इस संबंध नपा सीएमओ सीपी राय से जानकारी चाही तो उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे राजनीतिक दल हो या सामाजिक संगठन टाउन हॉल के उपयोग के लिए सभी निर्धारित किराया 13 हजार रूपए लिया जाता है। इसमें शासकीय विभाग भी शामिल हैं। क्योंकि अगर वे किसी निजी परिसर में कार्यक्रम करते हैं तो वहां भी उन्हें वहां शुल्क देना पड़ता है। ऐसे में शासकीय विभाग को कुछ रियायत देकर रसीद काटी जाती है । इस मामले के बाहेती ने जिला अधिकारीयों से चर्चा करी तो उन्होंने भी कहा कि टाउन हॉल सार्वजनिक है, लेकिन उसके मेंटेनेंस के लिए निर्धारित राशि लेना जरूरी है। बाहेती ने नीमच नगरपालिका प्रशासक जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से टाउन हॉल आवंटन मामले की जानकारी लेने एवं नीति को स्पष्ट करने की मांग की है।

Related Post