वादा करें अभियान के तहत रतनगढ मे सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने हेतु न.प.ने नागरिकों को किया गया जागरूक

निर्मल मूंदड़ा July 27, 2021, 6:26 pm Technology

रतनगढ़। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई तक वादा करें अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27/07/2021 को रतनगढ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के आदेशानुसार नगर परिषद रतनगढ़ के व्यवसायिक क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 व 13 पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी, नीमच सिंगोली रोड, डाक बंगला रोड अंतर्गत आज सभी किराना दुकानदारों एवं सब्जी मंडी मे सब्जी विक्रेताओ, फल फ्रूट विक्रेताओं व हाथ ठेलागाड़ी चलाकर व्यवसाय कर रहे नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई साथ ही वादा करें अभियान के अंतर्गत सभी व्यवसाईयों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।इसके साथ ही सभी नागरिकों को यह भी बताया गया कि जब भी अपने घरो से निकलो तो सब्जी एवं फल फ्रूट व किराना या राशन सामग्री आदि वस्तुए लेने हेतु कपड़े की थैली साथ में लावे। तथा अपने परिवार एवं अपने घर/मोहल्लो व आस पास के नागरिकों,महिला पुरुषों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे और स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। सभी से निवेदन किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल नहीं करे। कपड़े की थैली/बैग का उपयोग करे। स्वच्छता अपनाएं एवं नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अपनी पूर्ण भागीदारी दिखाकर नगर परिषद का साथ देवे।आओ हम सब मिलकर स्वच्छता को अपनाएं।

Related Post