रात्री के समय घर पहुँचने का साधन नहीं मिलने पर दो बच्चो के साथ बैठी महिला को डायल -100 स्टाफ ने सकुशल घर पहुँचाया।

Neemuch headlines July 27, 2021, 1:51 pm Technology

नीमच। जिला नीमच के थाना जावद क्षेत्र के अंतर्गत गाँधी तिराहे पर एक 30 वर्षीय महिला 02 छोटे बच्चों के साथ बैठी है तेज बारिश हो रही है रात्री मे उन्हे घर जाने का कोई साधन नहीं मिल रहा है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। महिला पूजा मेघवाल ने दिनाँक 26-07-2021 को रात्री के समय 09 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में कॉल कर मदद मांगी । उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 वाहन क्र.05 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक राकेश कटारिया और पायलेट सत्यनारायण गायरी द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कॉलर 30 वर्षीय महिला पूजा मेघवाल अपने दो छोटे बच्चों के साथ तहसील के काम से जावद आई हुई थी। तेज बारिश होने से गाँव पहुँचने का कोई साधन नहीं मिल रहा था महिला चिंतित और परेशान थी महिला का गाँव लक्ष्मीपुरा (मोरवन) 20 किलोमीटर दूर था। रात्री के 9 बजे महिला ने डायल 100 को कॉल कर घर तक छोडने के लिए मदद मांगी । डायल-100 स्टाफ ने मानवीयता का परिचय देते हुए महिला एवं दोनों बच्चों को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर लक्ष्मीपुरा गाँव स्थित घर छोड़ा गया । रात्री मे सहायता के लिए महिला द्वारा डायल-100 सेवा की प्रशंसा एवं स्टाफ का धन्यवाद किया गया ।

Related Post