छोटीसादड़ी। बीते जनवरी माह में क्षेत्र के जलोदिया केलूखेड़ा गांव में हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई मांगीलाल डांगी ने बताया कि जलोदिया केलूखेड़ा निवासी कमल सिंह पुत्र हरलाल जाट ने चार जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मुकेश सेन उसके साथीयो के साथ गाड़ियों में सवार होकर बंदूक लेकर घर पर आए । घर पर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए तथा बन्दुक से फायर किया। जिससे गोली चमन गुर्जर को लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर मारपीट से घर पर आए दो अन्य मेहमानों को भी चोट आई थी। घायल चमन गुर्जर और दो अन्य घायल को नीमच इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी जलोदिया केलूखेड़ा निवासी मुकेश पुत्र मदनलाल सैन, विकास पुत्र कन्हैयालाल सैन व गोमाना निवासी संजय पुत्र रामलाल सैन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कार को जब्त किया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।