शिक्षक पर आधा दर्जन लोगो ने किया जानलेवा हमला, पीड़ित के कहने के बाद भी पुलिस ने केवल 1 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ ही किया प्रकरण दर्ज, पीडित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

निर्मल मूंदड़ा July 25, 2021, 8:22 pm Technology

रतनगढ़। थानातंर्गत जाट चौकी के अंतर्गत आने वाले लुहारिया जाट निवासी शिक्षक दुर्गाशंकर शर्मा के अनुसार दिनांक 22 /07/ 2021को कुल 7 व्यक्तियों के द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें से केवल 1 व्यक्ति ने अपना चेहरा खुला रख रखा था जिसको मे पहचान गया इसके अलावा उसके साथ आए 6 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपना चेहरा पूरी तरह से कपडों से बांध कर छिपा रखा था। इन सबके द्वारा मुझ पर लोहे की राड, सलिये एवं लाठीयो से बुरी तरह से जानलेवा हमला किया गया। इनकी नियत मुझे पूरी तरह से जान से मार डालने की थी। रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चोकी प्रभारी जाट एवं पुलिस आरक्षक को दिए अपने बयान मे मेने 6/7 व्यक्तियों के द्वारा मेरे ऊपर कातिलाना हमला करना बताया था।एवं हमलावरों के द्वारा मेरा मोबाइल फोन मोटर साइकिल की चाबी भी छीन कर ले जाने एवं प्लग निकाल कर ले जाने की भी जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट देखने पर मुझे पता चला कि पुलिस द्वारा केवल 1 व्यक्ति को नामजद आरोपी बताकर 6 अज्ञात हमलावरों के स्थान पर मात्र 2 अज्ञात लोगो के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गई। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से मेरी गुजारिश है कि सभी 6 अज्ञात हमलावर व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए एवं नामजद आरोपी जिसको पुलिस द्वारा छोड दिया गया है पुनःगिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर इससे कड़ी पूछताछ कर इन सभी 6 हमलावरों की जानकारी लेकर इनके खिलाफ बलवा,लूट तथा मारपीट का प्रकरण दर्ज किया जाए। मेरे दोनों पैर एवं दोनों हाथो मे आए गंभीर फेक्चर का इलाज नीमच में भी संभव नहीं हो पाने के कारण वर्तमान में में भीलवाड़ा में अपना इलाज करवा रहा हूं मेरा इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार शरीर से बहुत अधिक खून बह जाने के कारण अभी भी मेरी हालत गंभीर बनी हुई है।

इनका कहना है:-

अभी केवल प्राथमिक तौर पर ही प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित फरियादी शिक्षक के पुनः बयान होने एवं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उक्त प्रकरण में आरोपियों की संख्या एवं धारा आवश्यकता अनुसार बढ़ा दी जाएगी।

- केलाश राठोर, चौकी प्रभारी जाट

Related Post