Latest News

कल श्रावण माह के प्रथम सोमवार को शिवालयों पर उमड़ेगा आस्था व श्रृध्दा का जन सैलाब

-विनोद पोरवाल July 25, 2021, 7:05 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को हर शिवालय गुंजायमान हो जाएंगे ऊं नमः शिवाय की धुन सें सभी शिवालयों पर प्रातः से उमड़ेगा आस्था व श्रद्धा का जनसैलाब। कुकड़ेश्वर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण माह में नित्य प्रातः रुद्राभिषेक पूजन व आकर्षक श्रृंगार के साथ पूरे मंदिर परिसर व महादेव मार्ग पर विद्युत व्यवस्था के साथ महादेव मंदिर जगमगा जाएगा। महादेव मंदिर पर प्रातः से रुद्राभिषेक के लिए लंबी कतार लगी रहेगी शासन की गाइड लाइन अनुसार बारी बारी से अभिषेक व दर्शनों की व्यवस्था होगी इसी प्रकार नगर के तमोली चौक स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जैन मंदिर के पास पिपलेश्वर महादेव मंदिर ब्राह्मण मोहल्ला अमरेश्वर मंदिर भटवाड़ा मोहल्ला नागेश्वर मंदिर के साथ ही आण आश्रम पर देव नाथ जी शिवलिंग समीपस्थ जूनापानी आदि स्थानों पर पूरे श्रावन माह शिवालयों पर भक्तों का ताता लगा रहेगा। शासन प्रशासन भी माकुम व्यवस्था रखते हुए दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखेंगे एवं शासन की गाइडलाइन का पालन करवाएंगे सभी मंदिरों पर श्रावण के प्रथम सोमवार पर आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ेगा इसी क्रम में पूरे श्रावण माह का व्रत रखने वाली कन्या व महिला प्रातः से भोलेनाथ के दरबार में अभिषेक पूजन करने पहुंचेगी नगर परिषद नगर के सभी शिव मंदिर मार्ग व आस पास साफ सफाई व्यवस्था रख दर्शनार्थियों को सुविधा देंगी इसी प्रकार महादेव मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को पुलिस व्यवस्था रहेगी महादेव के दोनों मार्गों पर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जा रही हैं श्रावण लगते ही लम्बी खेंच के पास हुई बरसात से आमजन के चेहरे पर खुशी है इस खुशी से आस्था और श्रद्धा भी अत्यधिक देखने को मिलेगी।

Related Post