महामारी के दौर से निकले छोटे गुमटी व्यवसाय संचालको के साथ अन्याय नहीं होगा

Neemuch headlines July 25, 2021, 1:41 pm Technology

सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से मिला गुमटी संचालकों का प्रतिनिधि मंडल

नीमच। गुमटी व्यवसाई विगत 20 से 25 वर्षों से लघु उद्योग की श्रेणी में न आते हुए छोटी छोटी गुमटियों के माध्यम से अपना गुजर बसर कर रहे हैं एक परिवार में 7-8 सदस्यों का भरण-पोषण होता है। ऐसे में एक और कैबिनट मंत्री श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा रोजगार बढ़ाने के नित नए प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी और नगर पालिका प्रशासन 30-40 गुमटी व्यवसाय संचालको को बेरोजगार कर उनके परिवारों को सड़क पर लाने का प्रयास कर रहे है जो न्यायोचित नहीं है। वैश्विक महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से गुमटी व्यवसाइयों का परिवार बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर रहा है। ऐसे में इस प्रकार हम लोगों को अचानक बेरोजगार कर देना उचित नहीं है। आज इन्हीं सब मांगों को लेकर घूमटी व्यवसाय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से मिला। नीमच में प्रतिनिधिमंडल ने श्री सखलेचा को ज्ञापन देकर अपनी मन की पीड़ा बताई इस पर यह सकलेचा ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के दौर से निकले छोटे व्यवसाय के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने देंगे शीघ्र ही इस मामले में अधिकारियों को उचित निर्देश देकर समाधान कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि इन दिनों दिनो ग्रीन बेल्ट पर तार फेंसिक के कार्य को करते हुए नगर पालिका घूमटी व्यवसायियों को उनकी जगह से हटा रही है ऐसे में बारिश के समय इस प्रकार अचानक सभी व्यवसायियों को सड़क पर बेरोजगार और भूखे मरने के लिए छोड़ना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। केबिनेट मंत्री सखलेचा ने आज ज्ञापन के बाद आश्वाशन दिया है। जल्द ही इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियो को निर्देश दिए जायेंगे।

Related Post