जुनैद रंगरेज ने 10 वी में 94% अंक प्राप्त किये, रंगरेज समाज सहित जावद को किया गौरवान्वित

हबीब राही July 23, 2021, 6:19 pm Technology

जावद। यूं तो हर बच्चा पढ़ने में काफी मेहनत करता है और उस मेहनत के नतीजे जब आते हैं तब वह बच्चा एवं उस बच्चे को गाइड करने वाले उसके माता पिता उसके शिक्षक सभी खुश होते हैं। मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड दसवीं के परिणाम घोषित हुए जिसमे कई छात्र छात्राओं ने बाजी मारी, हालांकि कोरोना काल में स्कूल नहीं लगने के कारण अधिकांश बच्चे पास हुए। जैसे ही परिणाम आए रंगरेज समाज जावद में खुशी की लहर व्याप्त हुई आपको बता दें कि जी जावद रंगरेज समाज के एक बालक में 500 अंकों में से 470 अंक प्राप्त किए जावद नगर के रंगरेज समाज के स्वर्गीय इकबाल भाई रंगरेज के नवासे एवं फिरोज रंगरेज इकबाल लाइट डेकोरेशन के भानेज व युसूफ रंगरेज के सुपुत्र जुनेद रंगरेज दसवीं के परिणामों में 94% लाकर अपने पालको और गुरुजनों व समाज का नाम रोशन किया। रंगरेज समाज के वरिष्ठजनों ने जुनैद रंगरेज को बधाई दी और इसी तरीके से मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु कहा।

समाज के सक्रिय हबीब राही ने जुनेद रंगरेज को कहा कि अपने समाज के और भी बच्चों को इस तरीके से आगे बढ़ने के लिए मदद करें। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं या उनकी रूचि पढ़ाई में नहीं है उन्हें गाइड व मोटिवेट करें ताकि वह भी बच्चा आगे बढ़कर अपने समाज का नाम रोशन कर सकें।

Related Post