अच्छी बारिश की कामना के लिए घास भैरव को नगर भम्रण कराया

विनोद पोरवाल July 23, 2021, 5:34 pm Technology

कुकड़ेश्वर। बारिश की लंबी खेंच को देखते हुए नगर वासियों द्वारा नगर के चौधरी मोहल्ले स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के यहा विराजित विशालकाय घास भैरव की मूर्ति को नगर भ्रमण कराने के लिए शुक्रवार को प्रातः भैरव का अभिषेक पूजन कर 11:45 पर ढोल धमाकों के साथ घसीटा गया घास भैरु की सवारी जय घोष के साथ चौधरी मोहल्ले से तमोली मंदिर चौक तमोली चौक नीम चौक सदर बाजार मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टैंड से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर पर पहुंची जहां पर घास भैरू की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया घास भैरव की सवारी नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पूजा अर्चना एवं मदिरापान करवा कर अच्छी बारिश एवं सुख समृद्धि की कामना लोगों ने की चौधरी मोहल्ले के युवाओं की टोली द्वारा विशाल काय घास भैरव को नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह स्वागत सत्कार हनुमान मंदिर समिति चौधरी मोहल्ले के युवा के प्रयास की प्रशंसा नगर वासियों ने की और नगर की जनता ने घास भेरू से अच्छी वर्षा की कामना की भैरव की सवारी के प्रारंभ होते ही रिमझिम बारिश तो प्रारंभ हो गई झमाझम बारिश का इंतजार सभी को है।

Related Post