Latest News

BREAKING: 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा किया जीरन पुलिस ने, आरोपी पुलिस हिरासत में

नरेंद्र गहलोत July 22, 2021, 8:10 pm Technology

जीरन। सुबह हरकियाखाल डैम पर एक सर कूचली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के बाद एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में टीम ने काम करना शुरू किया। जानकारी और साक्ष्य के आधार पर उजाला हरिजन नामक युवक का नाम सामने आया। जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया ने बताया कि उजाला हरिजन और मृतक जितेंद्र तौर का आपसी लेनदेन को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था। 15 दिन पूर्व बघाना थाने पर इस मामले में इन दोनों का आपसी राजीनामा हुआ था इसके बाद कल दिनभर यह दोनों साथ में थे। एवं दोनों ने एक साथ शराब भी पी थी इसके बाद शराब के नशे में उजाला हरिजन ने जितेंद्र तोर के सर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर दी। पूरे घटनाक्रम में जीरन पुलिस ने मात्र 6 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Post