सामने आया बड़ा रहस्य : महाकाल मंदिर क्षेत्र में खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल और हडि्डयां पढ़े पूरी खबर

Neemuch headlines July 22, 2021, 7:10 pm Technology

- इससे पहले मंदिर में खुदाई के दौरान 11वीं शताब्दी के मंदिर और मूर्तियां मिले थे

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में 11वीं शताब्दी के मंदिर और मूर्तियां मिलने के बाद अब खुदाई के दौरान नर कंकाल और हडि्डयां मिली हैं। इससे यहां काम कर रहे मजदूर सहम गए है। गौरतलब है कि महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के लिए यहां पुरातत्व विभाग की देखरेख में खुदाई कार्य चल रहा है। नर कंकाल और हडि्डयां मिलने पर एक्सपर्ट का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है, पुरातात्विक स्थलों पर खुदाई के दौरान ऐसी वस्तुएं मिलती रहती है, फिर भी इसकी जांच करानी चाहिए। संभवत: ये मुगलकाल के भी हो सकते हैं। मामले में मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि मंदिर अग्र भाग में साधु-संत रहते थे, संभावना है कि यह हडि्डयां उनकी भी हो सकती हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महाकाल मंदिर विस्तारीकरण किया जा रहा है। मई माह से हुई खुदाई की शुरुआत में पहले छोटी-छोटी मूर्तियां और कुछ दीवारें मिलीं। पता चला, ये मूर्तियां अति प्राचीन हैं, तो कलेक्टर ने भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम को बुलवाया। उन्हीं की देखरेख में खुदाई करवाई गई। धीरे-धीरे खुदाई में परमार कालीन समय में बनवाई गई अलग-अलग मूर्तियां और करीब 1000 वर्ष पुराना मंदिर का ढांचा मिला। अब जैसे-जैसे खुदाई होती जा रही है, कई चौंकाने वाले रहस्य सामने आ रहे हैं।

Related Post