Latest News

यादव कम्युनिटी सेंटर के चुनाव संपन्न, चंदन सिंह हरित बने अध्यक्ष

Neemuch headlines July 21, 2021, 10:27 pm Technology

नीमच। यादव समाज की पंजीकृत संस्था यादव कम्युनिटी सेंटर के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव आज मूलचंद मार्ग यादव मंडी नीमच कैंट स्थित यादव कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुए, जिसमें बड़ी संख्या में समाज जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । यादव कम्युनिटी सेंटर (पंजी) के अध्यक्ष रतनलाल जी कणिक ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, जिसके पश्चात सभी पदाधिकारी और उपस्थित समाज जनों ने सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल के लिए चंदन सिंह हरित को यादव कम्युनिटी सेंटर का अध्यक्ष चुना, साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए देवेंद्र प्लास को उपाध्यक्ष, शंकर भरंग को सचिव, देवीसिंह बख्तरिया को सह सचिव, प्रताप प्लास को कोषाध्यक्ष बनाया गया । वहीं विशेष सदस्य के रूप में मनोहर सिंह व्यास, नरेश कुमार भरंग, द्वारका प्रसाद सिकोदा, श्यामलाल वरुण, किशन मानव, राजकुमार खेर को लिया गया । आगामी समय में यादव कम्युनिटी सेंटर भवन की व्यवस्थापन की जिम्मेदारी अवतार सिंह मानव को दी गई ।

Related Post