खबर का असर- MPRDC द्वारा स्टेट हाईवे टोल प्लाजा पर फास्टैग लाइन बढ़ाने के मिले आदेश, वरिष्ठ पत्रकार गहलोत ने नीमच हेडलाइंस के माध्यम से उठाया था मामले को

Neemuch headlines July 20, 2021, 12:08 pm Technology

नीमच/मन्दसौर। मध्यप्रदेश में स्टेट हाईवे पर फास्टटैग सुविधा लगाई गई है। परन्तु फिर भी लम्बी कतार लग रही थी। ट्रैफिक बहुत ज्यादा और फास्टैग लाइन कम थी । अधिकतर वाहन फास्टटैग लगाकर चल रहे थे, परंतु टोल प्लाजा पर केवल फास्टटैग की केवल एक लेन जाने के लिए एवं आने के लिये दी गई थी। जिससे उपभोक्ता फास्टैग लगा कर परेशान हो रहे हैं। NHAI पर सभी लाइने फास्टैग कि गयी थी और स्टेट हाईवे की स्थिति बहुत गंभीर थी। फास्ट टैग धारक लंबी कतारों में खड़े होकर परेशान हो रहे हैं, दुखी हो रहा हैं। उक्त खबर को नीमच जिले के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गहलोत ने दिनांक 17 जुलाई 2021 को प्रमुखता से उठाई थी उक्त खबर को जिले के नीमच हेडलाइंस और सोशल मीडिया पर प्रमुखता से उठाया था। MPRDC द्वारा इस खबर पर ध्यान देकर स्टेट हाईवे फास्टटैग की लाइन बढ़ाने हेतु कल रात 9:00 बजे सभी लेन फास्टट्रैक चलाने का आदेश जारी कर दिया जिसके चलते आज सुबह से फास्टेग पॉइंट का कार्य शुरू हो गया। अब वाहन धारको को लंबी कतारो में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। जिससे समय और ईंधन की भी बचत होगी।

Related Post