Latest News

19 जुलाई सोमवार को 30 केंद्रों पर 6100 लोगों को लगेगी वेक्सीन

Neemuch headlines July 18, 2021, 8:31 pm Technology

नीमच। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम एल मालवीय ने बताया कि 19 जुलाई  सोमवार को 30 वेक्सीन सेंटर पर 6100 लोगों प्रथम व द्वितीय डोज़ कोविशिल्ड वेक्सीन का लगाया जाएगा। कोविड टीकाकरण के लिए नीमच शहर के तीन केंद्रों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से ही टिका लगाया जाएगा। नीमच नगर के नागरिक अपना प्रथम या द्वितीय डोज़ के लिए बुकिंग कर टीका लगवाये। महिला बस्ती ग्रह सेंटर पर 45 प्लस वालों को टिका लगेगा वही अन्य दो केंद्र हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2, कन्या शाला केंट नीमच पर 18 प्लस व 45 प्लस के लोगो को टिका लगेगा। प्रत्येक केंद्र पर  कोविशिल्ड के 400 डोज़ के लिए बुकिंग होगी नीमच , जीरन, मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा, जावद, अन्य ग्रामीण केंद्रों सहित कुल 30 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। नीमच शहर के  केंद्रों के अतिरिक्त अन्य सभी केंद्रों पर  पूर्व अनुसार  सीधे जाकर ऑन साइट पंजीयन से टीके लगेंगे।

Related Post