Latest News

राजस्थान: कब जारी होगा कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम? यहां पढ़ें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Neemuch headlines July 18, 2021, 5:25 pm Technology

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम अगले सप्ताह घोषित कर सकता है। राज्य शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन मानदंड जारी करते हुए एक आधिकारिक नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया है कि आरबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा 45 दिनों में की जाएगी।

इसी को ध्यान में रखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड 23 जुलाई, 2021 तक रिजल्ट जारी कर सकता है। अभ्यर्थी आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अंकों को अपलोड करने का काम पूरा:-

सूत्रों के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के अंक परिणाम पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्रों के अंक पोर्टल पर अपलोड करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई और 12वीं कक्षा के लिए 15 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी। चूंकि कुछ स्कूल अंक अपलोड करने के लिए तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे थे, इसलिए बोर्ड ने समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया था।

21 लाख विद्यार्थी कर रहे हैंपरिणाम का इंतजार:-

गौरतलब है कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने देशभर के बोर्डों को कक्षा 12वीं का परिणाम 31 जुलाई, 2021 तक जारी करने का आदेश दिया था। एक बार आरबीएसई 10वीं 12वीं के परिणाम 2021 जारी हो जाएं, उसके बाद विद्यार्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे। बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि आरबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।

आरबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम 2021: मूल्यांकन मानदंड:-

कक्षा 10वीं के अंकों की गणना के लिए, कक्षा आठवीं के 45 फीसदी, कक्षा नौवीं की अंतिम परीक्षा के 25 फीसदी और कक्षा दसवीं के केवल 10 फीसदी अंकों को आधार बनाया जा रहा है। हालांकि, कक्षा 12वीं के परिणाम की गणना के लिए, आरबीएसई कक्षा 10वीं के साथ-साथ कक्षा 11वीं में प्राप्त अंकों को आधार बना रहा है। जिसमें कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम से 45 फीसदी और कक्षा ग्यारहवीं से 20 फीसदी अंक लिए जाएंगे। वहीं कक्षा बारहवीं के आंतरिक अंकों का 20 फीसदी लिया जाएगा।

Related Post