नगर में बाजार बंद रख खेड़ा देव पुजन के साथ उज्जैनी मनाई गयी

विनोद पोरवाल July 18, 2021, 4:28 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में रविवार को खेड़ा देव पुजन सर्व प्रथम खेड़ा पति गणेश जी के पुजन से प्रारंभ कर नगर के सभी देवी देवता को सिन्दुर धुप नारीयल चडा़ कर अच्छी बारिश और महामारी रोकथाम व सुख समृद्धि की कामना को लेकर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेड़ा देव पूजन के साथ नगर में उज्जैनी मनाई गयी उक्त अवसर पर सभी व्यापारीयों ने व्यापार बंद रखकर सहयोग कीया पुजन प्रारंभ होते ही इन्द्र देव भी प्रसन्न होकर रिमझिम बारिश शुरू कर सभी को राहत प्रदान की इसी के तहत खेड़ा देवी भैसासुरी माता के यहा अभिषेक चोला श्रृंगार व हवन किया गया उक्त अवसर पर गांव पटेल राजेंद्र मालवीय, श्यामलाल भूत, कैलाश मालवीय खाडि़या पटवारी चोकीदार व पंडित और सेवा दार साथ थे पुरे नगर में ढोल ढमाको के साथ जगह जगह पुजन आरती की किसानो व कई नगर वासियों नें नगर के बाहर जाकर उज्जैनी मनाई एवं खेड़ा देव पुजन में सहयोग किया जिसका समापन पुरे नगर भम्रण कर नीम चौक के राजा श्री गणेश मंदिर पर महाआरती के साथ हुआ।

Related Post