जीरन। दिनांक 24.12.2020 की थाना जीरन के क्षेत्र के चीताखेड़ा चौकी क्षेत्र एक नाबालिक लड़की उम्र 16 साल कि गायब हो गई थी जिस पर थाना जीरन पर अपराध क्रं. 56/2021 धारा 363 भादवि अपरहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था । 04 माह कि अवधी उपरात पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में उपरोक्त प्रकरण कि विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक नीमच को स्थानांतरित की गई । उक्त प्रकरण विगत साढ़े 06 माह से लम्बित था। पुलिस अधीक्षख द्वारा उक्त अपराध के निराकरण हेतु निर्देशित करने पर मुखबिर सक्रिय किए गए एंव मुखबिर सुचना के आधार पर अपहर्ता को आरोपी को आरोपी दिपक उर्फ दिपु पिता भंवरलाल भील निवासी भीलो का खेड़ा थाना जीरन का 3000 रुपये का ईनामी के कब्जे से दस्तयाब किया गया। पिडीता का मेडिकल परिक्षण कराया जाकर प्रकरण में धारा 376 भादवि ½ 5 (एल) पास्को एक्ट की बढ़ाई गई एंव आरोपी को गिरफ्तार किया गया । बलात्कार साबित करने के लिए डिएनए परिक्षण कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा ने अपहर्ता को बरामद करने वाली नगर पुलिस अधीक्षक की टीम व थाना जीरन के थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह सिसोदिया व चौकी चीताखेडा की टीम को आपरेशन मुस्कान के तहत उक्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।