दुनिया के समस्त सजीव वृक्षों पर निर्भर है, इनरव्हील के वृक्षारोपण में बोले डॉ. दीपक सिंहल

neemuch headlines July 16, 2021, 10:18 pm Technology

नीमच! पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है,पेड़ हमें भोजन वस्त्र, ऑक्सीजन,दवाईयां एवं सुरक्षा प्रदान करते है,प्रत्येक जीवधारी वृक्षों पर ही आश्रित रहता है, पशु-पक्षी वृक्षों से भोजन एवं आश्रय प्राप्त करते है, वृक्ष वर्ष लाने में सहायक होते है,वृक्षों के कटाव से ही ग्लोबल वार्मिंग हो रही! अपने जीवन को सुरक्षित करना है तो वृक्ष लगाना जरूरी है! उक्त विचार क्षेत्र के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक सिंहल ने इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित वृक्षारोपण समारोह में व्यक्त किये! नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा मारूती नंदन बालाजी मंदिर के सामने ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जा रहा है इनरव्हील क्लब द्वारा इसी बेल्ट को ग्रीन बनाने की मद्देनजर वृहद पौधारोपण किया गया! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कोरोना काल में सभी को ऑक्सीजन की महत्ता समझ में आ गई ,वृक्ष ही जीवन दायिनी ऑक्सीजन देते है इनरव्हील क्लब बधाई का पात्र है! नगर समस्या सुझाव ग्रुप के संयोजक विवेक खंडेलवाल ने बताया की क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए सदस्यों द्वारा प्रतिदिन श्रमदान किया जा रहा है मटका पद्दति से पौधारोपण किया जा रहा है! कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सरिता पाटीदार ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया,कार्यक्रम कि रूपरेखा सचिव तृप्ति दुआ ने प्रस्तुत की,पर्यावरण समिति की चेयरमैन,सरोज गाँधी ने वृक्षारोपण पर व्यापक चर्चा की! कार्यक्रम में ग्रीन बेल्ट पर 100 पौधे,तृप्ति दुआ,मटके बांस कि लकड़ियाँ दीपा लालवानी द्वारा प्रदान किये गये,20 ओषधिय पौधे वीणा सक्सेना द्वारा प्रदान किये गये ,बेलपत्र के पौधे मधु धनोतिया द्वारा प्रदान किये गये! इस अवसर पर पर कीर्ति जी द्वारा दो सीमेंटेड बेन्चेस संगीता अग्रवाल द्वारा 12 महिलाओं को छाते एवं रजिया एहमद द्वारा जरूरतमंद 25 लोगो को टी-शर्ट वितरित किये गये. संस्था के पदाधिकारियों की तरफ से 12 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियाँ वितरित की गई.इस अवसर पर डॉ. दीपक सिंहल का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया! इस अवसर पर नगर समस्या सुझाव द्वारा श्रमदानी सदस्यों का सम्मान किया गया! वृक्षारोपण एवं वस्तु वितरण के इस समारोह में बड़ी संख्या में नगर समस्या सुझाव ग्रुप एवं इनरव्हील क्लब के सदस्य उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ.माधुरी चौरसिया एवं आभार कोषाध्यक्ष हेमांगिनी त्रिवेदी ने माना!

Related Post