सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुआ चिकित्सक विहिन, महामारी के इस भीषण दौर में जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन की ओर देख रही है क्षैत्र की जनता

प्रदीप जैन July 16, 2021, 4:25 pm Technology

सिंगोली। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर सिंगोली का दुर्भाग्य ही कहाँ जायेंगा की यहाँ पर मुलभुत सुविधाओं मे शिक्षा, चिकित्सा, एवं पेयजल के लिए यहाँ की जनता को हर समय परेशानी झेलते हुए संघर्ष ही करना पड़ा है। बात करे हम यहाँ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की तो मिली जानकारी के अनुसार यहाँ पर 6 चिकित्सको के पद स्वीकृत है। जिसमे फिजीशियन, जनरल सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, तथा दो चिकित्सा अधिकारी डाक्टरों की पोस्ट यहाँ पर स्वीकृत है। परन्तु अभी आज की स्थिति मे देखा जाए तो यहाँ पर एक भी चिकित्सक पदस्थ नही है। हांल ही में कुछ दिनों पहले ही आये डाक्टर अश्विन सोनी ने नीजी कारणो से अपने पद से त्याग पत्र देकर नौकरी छोड़ दी है। ऐसी दशा में चिकित्सालय एक बार फिर चिकित्सक विहिन हो गया है। ज्ञात रहे सिंगोली क्षैत्र के लगभग 150 गाँव यहाँ के चिकित्सालय से चिकित्सा सुविधा प्राप्त करते हैं। ऐसी दशा में चिकित्सक का नही होना कितनी बड़ी समस्या क्षैत्र के लोगो के लिए खड़ी हो गई है। एक तरफ महामारी का भयानक दौर ओर ऐसे में चिकित्सालय में चिकित्सक का नही होना शासन प्रशासन दौनो के लिए चुनौती का कारण बनते हुए कार्यशेली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। क्षैत्र की जनता क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारीयों से अनुरोध करती है कि इस गंभीर विषय पर तुरंत ध्यान देकर सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की नियुक्ति तुरंत करे ओर आम जनता को राहत प्रदान करे। बात करे हम यहाँ पर शिक्षा की तो उसकी भी स्थति दयनीय है। बात करे पेयजल समस्या की तो नगर में पेयजल को लेकर लम्बे समय से हा हा कार मचा हुआ है। पेयजल के सभी स्त्रोत कभी के जवाब दे चुके हैं। परिवहन के टैंकरों से पेयजल सप्लाई हो रहा है। जिसके चलते कही पानी आता हे तो कही सात सात दिन पानी नही पहुंच रहा है। नगर की जनता भारी परेशानी का सामना पेयजल को लेकर कर रही हैं। जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी इस विषय को भी गंभीरता से लेकर पेयजल संकट से राहत प्रदान करे।

Related Post