Latest News

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में 1 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, गाइडलाइंस जारी

Neemuch headlines July 16, 2021, 3:58 pm Technology

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल और गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक 1 सितंबर से कॉलेजों में नया सत्र शुरू होगा। अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अगस्त तय की गई है।

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों के मुताबिक 2 अगस्त से 14 अगस्त तक सरकारी कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा। 20 अगस्त को पहली एडमिशन लिस्ट जारी होगी। 25 अगस्त तक छात्रों को फीस जमा करना होगी। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण 28 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगा। 10 सितंबर को लिस्ट आएगी।

वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स के लिए 1 से 7 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे, जबकि 2 से 9 अगस्त तक कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा। 14 अगस्त को पहली एडमिशन लिस्ट जारी होगी। 19 अगस्त तक फीस जमा करना होगी।

पीज कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन का दूसरा चरण 22 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। 6 सितंबर को लिस्ट आएगी।

Related Post