Latest News

टामोटी के जंगलो में मिली लाश की मनासा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, प्रेमी ने रची साजिश प्यार में करवाई औपचारिक शादी बाद में कर दी ह्त्या, पढ़े पूरी कहानी

Neemuch headlines July 16, 2021, 3:03 pm Technology

मनासा। तीन दिन पूर्व टामोटी के जंगलो में मिली लाश के मामले में मनासा पुलिस ने किया खुलासा। प्रेम संबंधो की आड़ में हुआ मर्डर। आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज तीन आरोपी गिरफ्तार। घटना के अनुसार अर्जुन सिंह सौधिया पिता जालम सिंह सौधिया निवासी ग्राम छायन थाना नीमच सिटी का राधाबाई पति नरेन्द्र सिंह सौधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष नि ग्राम सिंदपन थाना नारायणगढ से से प्यार करता था और उसको पत्नी बना करके रखना चाहता था राधाबाई भी उससे प्यार करती थी । जिसको लेकरके वह पिछले तीन साल से ससुराल नही जा रही थी.और अपने मायके ग्राम गुलाबखेडी मे ही रहती थी . अर्जुन सिंह सौधिया राधाबाई सौधिया को पत्नी तो बना करके रखना चाहता था लेकिन उसके पास मे पहले पति के झगडे के रुपये नही थै इसलिये उसने और राधाबाई दोनो ने ही प्लानिग किया कि राधाबाई महेन्द्र सिंह सौधिया पिता लाल सिंह सौधिया उम्र 25 वर्ष नि सिरखेडा के साथ मे झुठा प्यार का नाटक करके उसके साथ मे जावेगी और उससे झगडे के पैसे दिला करके शादी का नाटक करके उसके बाद मे रास्ते से हटा करके दोनो ही पती पत्नी बनकरके रहेगे । इसी सोची समझी साजिस के मुताबिक दिनांक 03.07.21 को राधाबाई महेन्द्र सिंह पिता लालसिंह सौधिया उम्र 25 वर्ष नि सिरखेडा के साथ मे गांव से चली गयी जिसकी गुमशुदगी थाना नीमच सिटी मे दर्ज होकर के जांच की गई ।

राहुल 1 08.07.21 को राधाबाई के पुर्व पति का झगडा महेन्द्र सिंह के परिवार वालो द्वारा 5 लाख 21 हजार रुपये देने के बाद मे अर्जुन सिंह ने राधाबाई की शादी महेन्द्र सिंह के साथ मे दिनांक 09.07.21 को रुपणमाता मंदिर मे करायी थी.दोपहर मे किशन शादी करा करके अर्जुन सिंह अपने साथियो के साथ मे दिपक , और एक नाबालिग आरोपी को साथ मे लेकरके दारु पिलाया और रात मे ही उसको कुकडेश्वर रोड स्थित एक सुनसान कुआ पर लेजाकरके चाकु मार करके और पत्थरो से मारपीट करके हत्या कर दिया ।और रात मे ही पांचो द्वारा मृतक महेन्द्र सिंह को कुकडेश्वर टामोटी के जंगल मे फेक करके फरार हो गये । जब दिनांक 10.07.21 को मृतक महेन्द्र सिंह उसके घर नही पहुचा तो उसके परिवार जनो ने रिपोर्ट किया जिस पर थाना मनासा पर गुम इसान क्रमांक 56/21 दर्ज होकरके जांच की गई । जांच मे घटना का खुलासा होने पर अपराध क्रमांक 283/21 धारा 302.201.120 बी .34 भादवि का दर्ज करके आरोपी दुल्हन राधाबाई पति महेन्द्र सिं सौधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष नि सिरखेडा , हत्या मे आरोपी राहुल पिता श्याम लाल जाति मीणा उम्र 22 वर्ष नि छायन थाना नीमच सिटी और एक नाबालिग को गिर किया गया है जिनको न्यायालय में पेश किया जावेगा । फरार आरोपियो अर्जुन सिंह पिता जालम सिंह जाति सौधिया राजपूत उम्र 23 वर्ष नि छायन 2 दिपक पिता गोविंद जाति मराठा नि मनासा और किशन पिता गणेश मराटा नि मनासा की तलाश की जा रही है।

Related Post