सार्वजनिक शौचालय जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में, नगरवासियो को हो रही परेशानी, परिषद ध्यान दें

विनोद पोरवाल July 15, 2021, 6:43 pm Technology

कुकड़ेश्वर। एक और जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान व घर-घर शौचालय बनाकर स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा दिया तो दूसरी और कुकड़ेश्वर नगर परिषद द्वारा नगर में बनाए सार्वजनिक शौचालय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते नगर के कई शौचालय जिर्ण क्षीर्ण अवस्था में होकर गंदगी युक्त होने से शासन की योजना का पालन नहीं होकर आमजन खुली जगह पर शौच करने पर मजबूर है नगर परिषद के वार्ड क्रमांक आठ के अंतर्गत महादेव मंदिर के पास भैरव साहब जाने वाले मार्ग पर नाले पर बने सार्वजनिक शौचालय जो की जिर्ण क्षीर्ण अवस्था में होकर शौचालयों के दरवाजे टूटे एवं बैठक आदि जगह जगह टाईले टूटी होने से आए दिन जहरीले जानवर सांप बिच्छू उसमें बैठे रहते हैं एवं साफ-सफाई के अभाव में आमजन को परेशानी का सामना उक्त संबंध में पूर्व पार्षद पति मुकेश जिगर व कई नागरिकों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएल सूर्यवंशी को मौखिक कहने के बाद भी आज दिन तक शौचालय को दुरुस्त करवाने की सुध नहीं ली जा रही है जिससे नगर परिषद की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है व स्वच्छता अभियान को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है इसी प्रकार नगर में कई जगह बने शौचालय के भी हाल यही है परिषद को शीघ्र ही सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई करवा कर खण्डहर अवस्था में होने से बेकार पडे़ है जिन्हें शिघ्र दुरुस्त करवाना चाहिए एवं नियमित बारिश के मौसम को देखते हुए दवाई छिटकाव एवं आसपास की झाड़ियों की भी साफ सफाई करवाये जिससे जहरीले जानवरों का खतरा नहीं रहे।

Related Post