Latest News

6 दिन पूर्व प्रेम विवाह करने वाले लापता युवक का मिला शव, क्षेत्र में फेली सनसनी, शीघ्र हो सकता है आरोपियों का खुलासा

Neemuch headlines July 14, 2021, 9:43 pm Technology

मनासा। लगभग 1 सप्ताह पूर्व प्रेम विवाह कर लापता हुए युवक कि आज कुकड़ेश्वर समीप टामोटी घाट के जंगलों में लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक सोंधिया राजपुत समाज का बताया जा रहा है। एवं पूर्व में शादी शुदा भी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह सोंधिया पिता लालसिंह सोंधिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सिरखेड़ा का बताया जा रहा है वही युवक शादीशुदा होते हुए एक अन्य 22 वर्षीय विवाहित युवती से प्रेम करके उससे विवाह कर चूका था। 9 जुलाई को विवाह के पश्चात युवक कही पार्टी में जाने की कहकर घर से निकला था। इसके बाद युवक घर पर नहीं आया जिसको लेकर परिजनों ने मनासा थाने पर शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद आज टामोटी के जंगलों में युवक की लाश मिलने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने पर मनासा थाना प्रभारी के.एल.दांगी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजा। वही थाना प्रभारी के.एल. डांगी ने नीमच हेडलाइंस को चर्चा में बताया कि उक्त मामले में जांच पड़ताल जारी है। शीघ्र ही आरोपियों का खुलासा किया जाएगा।

Related Post