आने वाले त्यौहारो को लेकर सिंगोली थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

Neemuch headlines July 14, 2021, 9:20 pm Technology

सिंगोली। जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंगोली नगर में आने वाले त्यौहारो को लेकर थाना प्रभारी आर सी दांगी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

ईद एवं श्रावण मास में प्रति सोमवार को निकलने वाली भोले बाबा की शाही सवारी पर चर्चा की गई। तथा बैठक के दौरान भोले बाबा की शाही सवारी वाले मार्ग तथा सवारी के विश्राम एवं आरती वाले बोहरा जी के घाट की दुर्दशा का मुद्दा गर्मजोशी के साथ उठाया गया शाही सवारी समिति के पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सोनी ने सवारी के मार्ग एवं आरती के स्थान वाले घाट की व्यवस्था शीघ्र सुधारने की बात कही ओर कहा कि यदी नगर परिषद द्वारा इस पर तुरंत ध्यान नही दिया गया तो हम भक्तों को आंदोलन की राह पकडने को मजबूर होना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। बैठक में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सको के अभाव में आ रही परेशानी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया इस विषय पर बोलते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि चिकित्सक के अभाव में नगर सहित पुरा क्षैत्र परेशानी का सामना कर रहा है। जैन ने तिलस्वाॅ चौराहे पर सब्जी ओर फल बेचने वाले लोगों की वजह से होने वाली परेशानियों पर भी थाना प्रभारी का ध्यान आकर्षित किया बैठक में उपस्थित अन्य पत्रकार साथियों ने नये बस स्टैंड पर अनावश्यक रूप से खड़े रहने वाले वाहनों पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। बैठक का मार्गदर्शन कर रहे थाना प्रभारी आर सी दांगी ने सभी बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार कर व्यवस्था को ठीक करने की बात कहते हुए आने वाले सभी पर्व त्यौहार शासन की गाइडलाइन के अनुसार मनाने की बात कही। शांति समिति की बैठक में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष मेहबूब मेव, सचिव अतुल मेहर, सदर रईस भाई,पूर्व सदर जमील भाई, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, उपाध्यक्ष ज्ञान मल भण्डारी,महेश सुतार, चन्द्र प्रकाश सोनी, राजेश भण्डारी,नासीर भाई, रफीक भाई, वरिष्ठ पत्रकार सतीश सेन, मुकेश माहेश्वरी, आजाद निलगर, नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागौरी, कस्बा पटवारी सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Post