Latest News

लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही, दारू गाँव का पटवारी गिरफ़्तार, 40,000 रूपये घूस में माँगे पटवारी ने

Neemuch headlines July 14, 2021, 2:48 pm Technology

 

न्यायालय में केस जितवाने,नामान्तरण और पार्वती के बदले माँगी बड़ी रक़म, पहली किस्त 10, हज़ार रुपया की घूस में लेते पटवारी संतोष शर्मा गिरफ़्तार

नीमच। आवेदक पुरषोत्तम पाटीदार से जमीन के नामांतरण व पावती बनाने के लिए 40 हज़ार रुपये की डिमांड करने वाले पटावरी आरोपी संतोष शर्मा हल्का न 2 तह नीमच को 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। फ़रियादी पुरुषोत्तम पाटीदार के द्वारा खेती किसानी की ज़मीन गुलाबचंद गायरी से लगभग ख़रीदी थी । जो अपनी बहु संगीता पाटीदार के नामान्तरण करना चाहता था ।उक्त ज़मीन का केस तहसील न्न्यायालय में चल रहा था। इसी कार्रवाई में लगे फ़रियादी की मुलाक़ात इस दौरान पटवारी संतोष शर्मा से हुई। अपनी परेशानी के संबंध में पटवारी संतोष शर्मा को फ़रियादी के द्वारा पीड़ा बताई गई। इस पीड़ा का फ़ायदा उठाने के वहाने से पटवारी के द्वारा उक्त रिश्वत की रक़म की माँग की गई। चूंकि फ़रियादी रक़म देने में सक्षम नहीं था। उसके द्वारा इस संबंध में शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान उज्जैन को गई। इनके द्वारा निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन में टीम कार्रवाई हेतु भेजी गई गई।

Related Post