समाजसेवी किरण बैरागी के नेतृत्व में पेयजल टंकी की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

प्रदीप जैन July 14, 2021, 7:48 am Technology

सिंगोली। तहसील क्षेत्र के ग्राम पिपली खेड़ा में पानी की समस्या से जूझ रही ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को समाजसेवी किरण बैरागी के नेतृत्व में सिंगोली तहसील कार्यालय जाकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम पिपली खेड़ा के निवासी बीते 6 महीनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि विगत 2 माह पूर्व ग्राम वासियों ने ताल पंचायत मुख्यालय जाकर समस्या से अवगत कराया था लेकिन पंचायत ने आज तक समस्या का समाधान नहीं किया। ग्रामीण महिलाओं ने मांग की है कि पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए ग्राम पीपलखेड़ा में पेयजल टंकी का निर्माण करवाया जावे, ताकि भीषण गर्मी के दौर में लोगों की समस्या से निजात मिल सके। इससे पूर्व ग्राम पिपली खेड़ा निवासी 70 से 80 महिलाओं ने समाजसेवी किरण बैरागी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की तथा पेयजल के स्थाई समाधान के लिए टंकी निर्माण की मांग की। ज्ञापन का वाचन स्वयं किरण बैरागी ने किया। ज्ञापन के दौरान ग्राम पीपल खेड़ा निवासी कई युवक भी मौजूद थे।

Related Post