Latest News

चोरो ने मंदिर की दानपेटी पर किया हाथ साफ़ ताला तोडा नगदी चिल्लर ले उड़े

विनोद पोरवाल July 14, 2021, 7:46 am Technology

कुकड़ेश्वर। नगर से लगी नई आबादी के आगे प्राचीन स्थल उदा खेड़ा हनुमान मंदिर पर गत रात्रि शनिवार रविवार के मध्य चोरों द्वारा मंदिर में लगी दानपेटी का ताला चटकाकर उसमें चडा़यी दान राशी नकदी व चिल्लर चुरा कर ले जाने में सफल रहे। उक्त घटना की जानकारी दर्शन करने गए विनोद मालवीय ने दान पेटी का ताला टूटा हुआ देख कर तत्काल जानकारी समिति के मुन्ना लाल बारीवाला एवं विष्णु चौधरी को दी समिति के द्वारा पुलिस थाना कुकड़ेश्वर को सूचना देने पर पुलिस ने घटनास्थल का मोका मुआयना कर अज्ञात में चोरी की कायमी की चोर अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर हैं उदा खेड़ा हनुमान मंदिर पर लगातार तीसरी बार चोरी की घटना होने से उदा खेड़ा हनुमान मंदिर समिति द्वारा पुलिस प्रशासन से शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की है।

Related Post