नगर परिषद दे ध्यान- आण आश्रम मार्ग की सुध लेकर मार्ग को सही करवाये

विनोद पोरवाल July 14, 2021, 7:44 am Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से लगे सुप्रसिद्ध दर्शनीय मनमोहक स्थान आण आश्रम जो की कुकड़ेश्वर से लगा होकर नगर परिषद के वार्ड नम्बर एक में होकर श्री देवनाथ जी महाराज की जिवीत समाधि स्थल होने से अति प्राचीन चमत्कारी हैं यहाँ सैकड़ों दर्शनार्थी तथा उक्त मार्ग से खेती वाले किसान भी प्रतिदिन अपने खेतों पर आते जाते हैं लेकिन यह मार्ग सहस्त्र मुखेश्वर महादेव से आण आश्रम तक करीब एक किलोमीटर कच्चा उबड़ खाबड़ पथरीला होकर पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए तो मुसीबत दे रहा व उक्त मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय होने से बारिश में यह मार्ग पुरी तरह से बंद हो कर पैदल निकलना भी मुश्किल रहता है पानी की निकासी नहीं होने से रास्ते में जगह-जगह पानी के गड्ढे भर जाते इस माह की 24 जुलाई को गुरु पुर्णिमा उत्सव भी आ रहा है इस पर्व पर नगर व दुर दराज से गुरु भक्त व दर्शनार्थियों का ताता लगा रहेगा शासन को चाहिए की जनता की समस्या को समझ कर विधायक निधि से या अन्य किसी मद से इस मार्ग का कायाकल्प नगर परिषद के द्वारा किया जाना चाहिए कुकड़ेश्वर के रहवासी व आश्रम से जुड़े गुरु भक्त व किसान दिलीप रोदवाल ब्लाक क्रांगेस अध्यक्ष ,मुकेश जिगर महामंत्री किसान कारुलाल भानपिया बालचंद चतरा वाला ललित मोदी गवरी शंकर भानपिया घनश्याम मिस्त्री रवि नाथ व नगर पत्रकार संघ के सतीश खाबिया विनोद पोरवाल मनोज खाबिया नरेंद्र चौधरी दशरथ नागदा प्रकाश एस जैन भगवती प्रसाद सोनी हर्षित माहेश्वरी आदि ने संयुक्त मांग कर कहा कि व समाज सेवी तेज करण सोनी सतु पिपलीवाल बबलु कमठोरा डांअनिल सांवरिया धिरज नाहटा ओमजी भानपिया जिनेन्द्र मारु आदि ने मांग करते हुए बताया कि नाथ जी का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल व गुरु पुर्णिमा के पहले इस मार्ग पर दोनों साईट की पेड़ों की कटाई व रोड़ पर बन्टा डाल कर बारिश में आने जाने के लिए अस्थायी रूप से मार्ग को सही कर बारिश बाद पक्का रोड़ बनाया जाकर आण आश्रम से महादेव रोड़ को जोड़ा जाकर कुकड़ेश्वर से आश्रम तक 2 किलोमीटर सड़क मार्ग बनाया जाना चाहिए।

Related Post