रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनन्दसिंह आजाद थाना प्रभारी थाना रतनगढ़ के नेतृत्व में दिनांक 03.07.2021 को झण्डा चौक रतनगढ एवं दिनांक 10.07.2021 को बोहरा मोहल्ला रतनगढ़ से मोटर सायकल चोरी के मामले में 02 आरोपियों से चोरी गया मश्रुका दो मोटर सायकल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 03.07.2021 को झण्डा चौक रतनगढ से फरियादी के घर के बाहर खडी हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 14 एमएन 5246 एंव दिनांक 10.07. 2021 को बोहरा मोहल्ला रतनगढ के घर के बाहर खड़ी होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 44 एमएफ 5352 को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। जिस पर से थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 107 / 2021 धारा 379 भादवि एंव अपराध क्रमांक 111 / 2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बोहरा मोहल्ले में जो मोटर सायकल चोरी हुई है, घटना स्थल के आसपास कुछ समय पूर्व चन्द्रशेखर उर्फ नितिन पिता रामस्वरुप सोलकी उम्र 19 साल निवासी खटीक मोहल्ला रतनगढ, ललित उर्फ लाला पिता कन्हैयालाल माली उम्र 21 साल निवासी नई आबादी रतनगढ़ एंव देवेन्द्र उर्फ बबलु पिता राजेन्द्र सोलकी निवासी खटीक मोहल्ला रतनगढ को देखे गये थे, जिनकी तलाश उनके निवास स्थानों पर करते चन्द्रशेखर उर्फ नितिन पिता रामस्वरुप सोलकी निवासी खटीक मोहल्ला रतनगढ, ललित उर्फ लाला पिता कन्हैयालाल माली निवासी नई आबादी रतनगढ़ घर पर मिले एंव देवेन्द्र उर्फ बबलु पिता राजेन्द्र सोलकी निवासी खटीक मोहल्ला रतनगढ का अपने निवास स्थान एंव संभावित स्थानों पर नहीं मिला, चन्द्रशेखर उर्फ नितिन एंव ललित उर्फ लाला माली से चोरी गई मोटर सायकल के बारे में गहनता से पूछताछ करते दोनो के द्वारा बोहरा गली रतनगढ एंव झण्डा चौक रतनगढ से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया गया तथा दोनो मोटर सायकलों को टोलू का लुहारिया (राजस्थान) जंगल में पहाड़ी के पास छिपाकर रखना बताया गया, आरोपीयों की निशादेही से चोरी गई दोनो मोटर सायकलों को टोलू का लुहारिया (राजस्थान) जंगल में पहाड़ी के पास से जप्त किया गया है। आरोपीयों से अन्य वाहन चोरी के अपराधों में पूछताछ की जा रही है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी आनन्दसिंह आजाद एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।